बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर, विपक्ष द्वारा बेरोजगार दिवस मनाया गया

 नई दिल्ली 


आज अखिल भारतीय नौजवान सभा दिल्ली राज्य परिषद और एआईएसएफ दिल्ली के साथियों ने मिलकर आज राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में 4/7 आसफ अली रोड पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदर्शन को कामरेड अमृता पाठक अध्यक्ष एआईवाईएफ,एआईएसएफ के महासचिव कामरेड विक्की माहेश्वरी ,AIYF दिल्ली के महासचिव कामरेड शशी गौतम ने संबोधित किया. 


उन्होंने अपने संबोधन में आज के हो रहे प्रदर्शन को प्रधानमंत्री का रोजगार देने के झूठे वादे की पोल खोलते हुए  कहां की देश में बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है और उसके विरोध पूरे देश में बेरोजगार दिवस मनाया जा रहा ।


 उसके बाद रैली के रूप में शहीद भगत सिंह स्मारक की तरफ जाना शुरु किया ही था कि तभी पुलिस वालों ने चारों तरफ से घेर लिया और बर्बर तरीके से पुलिस वैन में डाल दिया और हमारी महिला साथी को अभद्रता पूर्वक बिना  महिला पुलिस जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया गया।


 जबरदस्ती पुलिस थाने में बिठाया गया वहां पर भी साथियों ने नारेबाजी करी और बेरोजगारी दिवस केक के रूप में राजेंद्र नगर थाने के अंदर केक काटकर बेरोजगारी दिवस मनाया और कहा कि पुलिस के द्वारा कितनी भी बर्बरता करते रहे लेकिन हमारा यह आंदोलन चलता ही रहेगा और इस की आर्थिक नीतियों के कारण देश पूरी तरह पूंजीपतियों के हाथ में दिया जा रहा है जिससे देश में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और करोड़ों की तादात में युवा बेरोजगार हो रहे हैं। हमारे कई साथियों ने अपने विचार रखें इसमें कामरेड समीर नौशाद, परवेज आलम, परवेज आलम , अवधेश, महबूब आलम, कामरेड बबन सिंह कामरेड आकाश लोधी और अन्य साथियों ने भी अपने विचार रखे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन