अजनारा ली गार्डन में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

 पूर्व में हुई हत्या का बदला लेने के लिए किया दो लोगों का कत्ल 


ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के मुताबिक पूर्व में कृष्णा नामक युवक की हत्या के बदले में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। 


सूरजपुर में शुक्रवार को हुई प्रेस कान्फ्रेंस में डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि बीती सात सितंबर को बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में कार में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड गुरुग्राम निवासी सुरेश शर्मा और फरीदाबाद निवासी मोहित वत्स को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी वेगा सोसायटी के पास से गिरफ्तार किया है। 


डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तो से पूछताछ में पता चला कि इस दोहरे हत्याकांड को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है। पूर्व में सुरेश शर्मा के भाई कृष्ण की हत्या कर दी गई थी। उसका बदला लेने के लिए हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी टेकचन्द, डीलर उर्फ दयाचन्द उर्फ काली और ओमवीर पुत्र रामकिशन ने अपने साथियों के साथ मिलकर डालचंद की रेकी की और 


7 सितंबर को टाटा हैरियर गाड़ी में बैठे अरुण त्यागी व डालचन्द की गोली मारकर हत्या कर दी। 


उन्होंने बताया कि मास्टर माइंड सुरेश के पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद अभियुक्त मोहित वत्स ने उसे बताया कि जैकी उर्फ डालचन्द अपना नाम बदलकर नोएडा की सोसायटी में रह रहा है। उसकी रैकी करवा रखी है। आसानी से मारा जा सकता है। यह हत्या कृष्ण की हत्या का बदला लेने के लिए की गई है। अभियुक्त सुरेश हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। 27 फरवरी 2020 को जेल से पैरोल पर छूटकर आया था। डीसीपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बाद में इनाम राशि को 50 हजार रुपये करने के लिए उच्च अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल