वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर से लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

 लूट में इस्तेमाल बाइक, लूटा गया कैमरा, लेंस और अवैध हथियार बरामद


ग्रेटर नोएडा। दनकौर थाने की पुलिस ने बीती 22 अगस्त को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर से हथियारों के बल पर हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया कैमरा और लेंस बरामद किया है। 


नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा निवासी श्याम बाघरा वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। बीती 22 अगस्त को वह अपने साथी नरेंद्र कोहली के साथ दनकौर थाना क्षेत्र के धनौरी वेटलैंड कुदरत और पक्षियों की तस्वीरें उतारने गए थे। वह फोटो उतार ही रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने हथियारों के बल पर उनसे कैमरा और लेंस लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने श्याम बाघरा को पीटकर जख्मी कर दिया था। कैमरे का मूल्य पांच लाख रुपये बताया गया था। घटना की जानकारी यूपी के डीजीपी और गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त को होने के बाद पुलिस हरकत में आई। 


डीसीपी ने बताया कि नरेंद्र कोहली की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की। बदमाशों तक पहुंचने के लिए मोटर साइकिल के डाटा के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली। श्याम बाघरा की कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई थी। उस फोटो को दिखाकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की भी मदद ली। आखिर, पुलिस को कामयाबी मिल गई। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया कैमरा और लेंस के साथ ही लूट में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में बुलंदशहर निवासी दीपक पुत्र सुरेन्द्र पंवार, प्रमोद उर्फ हैप्पी पुत्र राजबहादुर उर्फ लीलू और दीपेंद्र उर्फ दीपांशु पुत्र सुनील शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने सिकंद्राबाद निवासी दीपेंद्र उर्फ दीपांशु के पास लेंस और घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल