सपा यूथ ब्रिगेड ने सरकारी हॉस्पिटल में 2000 सिरिंज और 1000 मास्क डोनेट किए

नोएडा:आज समाजवादी पार्टी नोएडा यूथ ब्रिगेड की टीम ने डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में जिले मे कोरोना से लड़ने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 गौतमबुधनगर को 2000 सिरिंज और 1000 तीन प्लाई सर्जिकल मास्क अपनी टीम के साथ डोनेट किए।


डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया की पूरे देश मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी फैली हुई है और इस समय हम सबको मिलके इस लड़ाई से लड़ना है और हम सब लड़ते भी आरहे है।इस लड़ाई में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जिंदगी पर खेल कर जनता का इलाज कर रहे है और उन्हें दूसरी जिंदगी दे रहे है इसलिए हमारी युथ ब्रिगेड की टीम ने ये सोचा कि हमे भी कुछ सहयोग करके इस लड़ाई में डॉक्टरो की सहायता करनी चाहिए इसलिए हमने आज 2000 सिरिंज और 1000 सर्जिकल मास्क सीएमएस डॉ वी बी ढाका जी को सोपे है।आगे भी युथ ब्रिगेड की टीम जनता और डॉक्टरों का सहयोग करती रहेगी।इस अवसर पर अनिल पंडित,रविंदर चौहान,गौरव चार्चा,विकास कुंडिया, राहुल त्यागी, रोहित यादव,अजब सिंह,मोनू खारी, प्रदीप शर्मा,अभय चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद