गौतमबुद्ध नगर :24 घंटे में 98 संक्रमित, 79 ने कोरोना को हराया
जिले में अब तक 7004 पॉजिटिव, 6144 स्वस्थ हुए, 813 का इलाज जारी
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन के लिए शनिवार का मिलाजुला रहा। बीते 24 घंटे में 98 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 79 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घरों को चले गए। फिलहाल कुल 813 लोगों का इलाज अभी जारी है। यह राहत की बात है कि जिले में बीते 21 दिनों से किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। महामारी की चपेट में आकर अब तक 43 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से शनिवार की शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 98 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 7004 हो गई है। दूसरी ओर, 79 लोग कोरोना को परास्त कर अपने घर चले गए। इसके साथ ही कोविड-19 को मात देने वाले लोगों का आंकड़ा 6144 हो गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रशासन आम जनता के सहयोग से महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने की ओर बढ़ रहा है। कोरोना को हराने वालों की भी संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, बीते 21 दिनों से जिले में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या बीते 21 दिनों से 43 ही है।