दिल्ली में आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद में हाई अलर्ट

शहर में बढ़ाई चौकसी, जगह-जगह बैरियर लगाकर पुलिस कर रही जांच


नोएडा। दिल्ली में आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली से लगने वाले सभी बार्डर पर सघन चेकिंग की जा रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मिले इनपुट के बाद गौतमबुद्घ नगर जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 


डीसीपी राजेश एस. ने बताया कि नगर में पुलिस चप्पे चप्पे पर निगरानी रखे हुए है। नोएडा में सभी मेट्रो स्टेशन, मॉल्स और भारत सरकार के सभी संस्थानों की चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। बार्डर पर चेंकिग से लेकर सड़कों और मॉल्स आदि स्थानों पर खुफिया विभाग की टीम को मुस्तैद कर दिया गया है। 


सरिता विहार दिल्ली बार्डर पर तैनात एसीपी प्रथम अरुण कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एक आईएसआईएस का एजेंट गिरफ्तार किया है। इसी के मद्देनजर नोएडा में भी सभी बार्डर पर बेरिगेडिंग लगाकर जांच की जा रही है। चेकिंग अभियान में पुलिस टीम के साथ अधिकारी भी फील्ड में उतरे हैं। ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा सके। ग्रेटर नोएडा में भी पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर और भारी पुलिस बल के साथ सभी पब्लिक प्लेस पर चेकिंग कर रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी