आज जिले में कोरोना के 65 नये संक्रमित मरीज़ मिले
नोएडा। नोएडा गौतमबुद्धनगर जिले में अबतक 5868 कोरोना से संक्रमित मरीज़ मिल चुके हैं, तो स्वस्थ होनेवाले मरीज़ों की संख्या 4888 है। रिकवरी करने में यह जिला जरूर आगे है।
आज जिले में कोरोना के 65 नये संक्रमित मरीज़ मिले हैं। आज 24 घंटे में 31 लोग स्वस्थ हुए हैं, तो अबतक कोरोना से 43 मौतें भी हुई है।