समाजवादी पार्टी ने दिया गैंगस्टर विकास दुबे को टिकट : सिद्धार्थ नाथ सिंह

सपा ने दिया गैंगस्टर को संरक्षण, योगी सरकार कर रही कार्रवाई : कैबिनेट मंत्री


Siddharthnath Singh's Big Statement, Akhilesh Government Did Not ...


नोएडा। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते दिनों हुए पुलिस हत्याकांड को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पारा ऊफान पर है। मिशन वृक्षारोपण अभियान-2020 की शुरुआत करने नोएडा आए प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्वार्थ नाथ सिंह ने कहा, योगी सरकार गैंगस्टर विकास दुबे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, उसे बचा नहीं रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोला और कहा कि जिन्होंने गैंगस्टरको संरक्षण दिया, अब वही प्रदेश में जंगलराज होने की माला जप रहे हैं। समाजवादी पार्टी को बताना चाहिए कि किसने गैंगस्टर को टिकट दिया। 


पौधारोपण के बाद सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कानपुर में हुए पुलिस हत्याकांड के बाबत कहा कि पुलिस गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। यूपी पुलिस राज्य के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। योगी सरकार गैंगस्टर पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन, विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी की राजीनीतिक पार्टियां योगी सरकार के सुशासन को जंगलराज बता रही हैं। जबकि सरकार गैंगस्टर पर कार्रवाई कर रही है, उसे संरक्षण नहीं दे रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला और कहा कि उसने गैंगस्टर विकास दुबे को संरक्षण दिया और हम कार्रवाई कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी को बताना चाहिए कि गैंगस्टर को टिकट किसने दिया। 


कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार गुंडों और माफिया के खिलाफ हमेशा से ही सख्त रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुर्सी संभालने के साथ ही साफ कर दिया था कि गुंडे, माफिया या तो सुधर जाएं या प्रदेश छोड़ दें। विकास दुबे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस शीघ्र ही उसे पकड़ लेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल