मुठभेड़ में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

अपनी कार में मुसाफिरों को लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट


ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को तड़के हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से तीन बदमाशों को पुलिस ने गोली लगने से घायल होने के बाद पकड़ा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस को इन बदमाशों को काफी दिनों से तलाश थी। पकड़े गए बदमाश लोगों को अपनी कार में लिफ्ट देकर उनसे लूटपाट करते थे।


एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर थाने की पुलिस सोमवार की देर रात सेक्टर-144 क्षेत्र में पुस्ते के पास चेकिंग कर रही थी। उस दौरान बिना नंबर की एक कार आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें तीन बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। घायल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाशों में बुलंदशहर निवासी इमरान नसरूद्दीन और हरियाणा के पलवल निवासी समून शामिल है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार बदमाश पलवल निवासी अलीम की तलाश में सघन कांबिंग की गई। कुछ ही देर बाद उसे पुस्ते के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह हरियाणा भागने की फिराक में था।


पकड़े गए बदमाशों के पास से 03 तमंचे, 03 खोखा कारतूस, 06 जिंदा कारतूस, 01 चाकू, 21 एटीएम कार्ड, 9000 रुपये की नकदी और बिना नम्बर की स्विफ्ट कार बरामद की गई है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं। ये लोग अपनी कार में मुसाफिरों को लिफ्ट देते थे और उसके बाद उनसे जबरदस्ती एटीएम कार्ड व नकदी लूट लेते थे। ये लोग एटीएम के बाहर एटीएम कार्ड की अदला बदली कर ठगी कर लोगों के पैसे निकाल लेते थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

मिनी मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा धूमधाम से मनाई गयी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती