कोरोना के167 नए मामले सामने आए,प्रशासन के लिए चिंता का सबब

नोएडा। आज नोएडा में बड़ा मामला सामने आया है। कोरोना के लगातार बढ़ते केस प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।


आज जिले में कोरोना के 167 नए मामले सामने आए हैं। जिले में आज कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हो गई है। हालांकि मरीजों के स्वस्थ होने का रिकार्ड भी बनाता जा रहा है। आज 24 घंटे में 138 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। अबतक स्वस्थ होनेवालों की संख्या 2728 है। जिले में 851 ऐक्टिव केस है तो अबतक कोरोना ने 35 लोगों को ग्रास बनाया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी