गौतमबुद्ध नगर में आज मिले 172 नए संक्रमित मरीज़

नोएडा।  जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के आज सबसे अधिक रिकॉर्ड 172 नए संक्रमित मरीज़ मिले हैं। आज 24 घंटे में 125 मरीज कोरोना जंग जीत चुके हैं।जबकि अबतक 2136 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।आज एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है जिससे कुल मौतों की आंकड़ा 31 पहुंच गया है। अभी भी जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 1011 संक्रमित के बने हुए हैं।


 जिले में कोरोना का भयावहता है कि सीएमओ डॉ दीपक ओहरी एवं सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे के बाद अब कंट्रोल रूम तक भी संक्रमण पहुंच चुका है। जिसके चलते कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ चंदन सोनी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसके बाद उन्हें नोएडा के जे पी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ चंदन सोनी बादलपुर सीएचसी पर तैनात हैं। जिन्हें कोविड हेल्पलाइन के लिए शुरू किए गए कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया था। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने पर उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बीते दिनों जिले के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी व सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। डॉ दीपक ओहरी नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि उनकी हालत में अब पहले से काफी सुधार है और जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं। वहीं सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ग्रेटर नोएडा के जिम्स में भर्ती हैं। जिले में अधिकारियों में बढ़ते कोरोना केस से हड़कंप मचा हुआ है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल