यूपी में दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट देने पर सीएम योगी ने जताया पीएम मोदी का आभार

गौतमबुद्ध नगर और कुशीनगर में होगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के दो एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे प्रदेश का मान तो बढ़ेगा ही, बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।  

 

गौरतलब है कि कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित किए जाने को स्वीकृति दे दी है। कुशीनगर हवाई अड्डा श्रावस्ती, कपिलवस्तु, लुंबिनी (कुशीनगर खुद एक बौद्ध सांस्कृतिक स्थल है) जैसे बौद्ध सांस्कृतिक स्थलों के निकट स्थित है और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में घोषित होने से हवाई यात्रियों के लिए संपर्क में सुधार होगा। साथ ही उन्हें प्रतिस्पर्धी लागत वाले यात्रा के ज्यादा विकल्प मिलेंगे। कुशीनगर उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है और गोरखपुर से 50 किलोमीटर पूर्व में है। साथ ही यह प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक भी है।

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दो अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से उत्तर प्रदेश का मान बढ़ेगा। पूरी दुनिय में उसकी पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर और कुशीनगर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रदेश के बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने के रास्ते खुल जाएंगे। ये दोनों एयरपोर्ट प्रदेश के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि