"'होम मेकर्स, कोरोना ब्रेकर्स" , 14 जून को सायं 6 बजे नवरतन फाउंडेशन्स के फेसबुक पृष्ट व यूट्युब चैनल पर

नवरतन फाउंडेशन्स
और जयकुमार  के आपसी सहयोग में सज रही एक ऑन लाइन संगीत संध्या...


 प्रसारित कर रहे हैं हमारे जाने माने मिडिया पार्टनर Createx 


अपने दर्शकों, चहेतों और मित्रों की गरिमामयी वर्चुअल उपस्थिति का  हम बेसब्री से इंतज़ार करेंगे


नोएडा
नवरत्न फाउंडेशन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस शाम को सजा रहीं देश की समस्त होम मेकर्स के लिए हमारी 11 चुनिंदा कोरोना ब्रेकर्स जो हैं तो स्वयं भी होम मेकर्स लेकिन इस वैश्विक महामारी में बिना किसी सहयोगी/सहायक के ना सिर्फ घर गृहस्थी की बागडोर प्रेम,समर्पण और आत्मविश्वास से थामें हैं बल्कि समय समय पर हमें सकारात्मक उर्जा भी हंस-हंसा कर, गा-बजाकर, बच्चों और परिवार के मनोरंजन के साथ साथ समय समय पर अपनी प्रतिभाओं से सोशल मिडिया पर भी खुशीयाँ फैला रहीं हैं और सकारात्मक उर्जा का संचार कर रहीं हैं|


इन्हें एक सूत्र में खूबसूरती से पिरोने  का कार्य भी कार्यक्रम की एक और होम मेकर संचालिका अनिता भालवर जी करेंगी जो अपने कदम घर में रख कर करोना को ब्रेक लगाते हुए समाज के लिए तत्पर हैं|


तो देखना ना भूलें हमारी ये 11 विरांगनाएँ समाज की हजारों विरांगनाओं को क्या समर्पित करने आ रहीं हैं.....


 शानदार संगीत संध्या का आनंद लेने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें
फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/navratanfoundations/


यू-ट्यूब लिंक
https://www.youtube.com/user/navjks


नवरत्न फाउंडेशन  अनुसार इस संगीतमयी शाम में हमारी होम मेकर्स, करोना ब्रेकर्स विरांगनाएँ वो मनोरम छटा बिखेरेंगीं जो कि आपको एक यादगार शाम देकर जायेगी यह हमारा विश्वास है.
 आप इसे जरूर देखें...


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा