घर के बाहर टहल रहे युवक की गोली मारकर हत्या

वारदात में पुलिस को आपसी रंजिश का शक


ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र के खेदना कलां गांव में 24 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे आपसी रंजिश बतााई जा रही है। वारदात की एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना से गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। 


जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात 24 वर्षीय अरशद अपने गांव खोदना कलां में घर के बाहर टहल रहा था। उसी दौरान कुछ बदमाश आए और अरशद को गोली मारकर फरार हो गए। गोलियां की आवाज सुनकर गांव के लोग वहां जमा हुए और अरशद को अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ज्वाइंट कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) समेत कई आला अफसरों ने भी मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। वारदात में अरशद के एक दोस्त पर शक जाहिर किया जा रहा है। पुलिस उस एंगिल से भी मामले की जांच कर रही है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद