अपने सेक्टर में सांसद ने लगाया बरगद का पौधा

जीवन को स्वस्थ्य एवं सुखमय बनाने के लिए पौधे की जरूरत : डॉ. महेश


नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने सेक्टर-15ए के पार्क में बरगद का पौधा लगाकर उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। 


सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की जरूरत है, उसी प्रकार जीवन को स्वस्थ्य एवं सुखमय बनाने के लिए एक पौधे की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी नागरिकों को यह प्रण करना चाहिए कि उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक पौधा अवश्य लगाएं। इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा ने क्षेत्रवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और सोशल डिस्टेंशिंग व मास्क लगाने का आह्वान किया।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि