तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग, लाखों के नुकसान का अंदेशा

शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान : सीएफओ

ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के उद्योग विहार-2 स्थित एक कंपनी में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग ने पड़ोस की दो और कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास की दूसरी कंपनियों को खाली करा लिया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल की 20 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। 

चीफ फायर ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के उद्योग विहार-2 स्थित प्लाट नम्बर-288 पर कृष्णा फूड प्रोसेसर प्रा.लि. कंपनी है। गुरुवार की दोपहर उसमें शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने प्लाट नम्बर-289 पर स्थित फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

कृष्णा फूड में सॉफ्ट ड्रिंक बनाया जाता है। जबकि प्लाट नंबर-289 पर केमिकल फैक्ट्री है। 

सूचना पर आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां बुलाई गईं। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों कम्पनियों में लगी आग पर काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस आग में लाखों के नुकसान की आशंका है। सीएफओ ने बताया कि उस दौरान पास में ही स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में भी आग लग गई। उसे भी तुरंत बुझा दिया गया। आग की घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट लग रहा है। लेकिन, विस्तृत जांच के बाद ही आग के असली कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि दोनों कंपनियों में हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल