पीएसी और एनएमआरसी ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

मेट्रो संचालन के दौरान कोरोना संक्रमित मिलने की स्थिति का किया रिहर्सल

 

नोएडा। लॉकडाउन के कारण लगभग सवा दो महीने ठप रहने के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट के बीच मेट्रो के संचालन के लिए शुक्रवार को सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया गया। इसके तहत इस बात का रिहर्सल किया गया कि मेट्रो संचालन के दौरान कोरोना संक्रमित किसी मरीज के मिलने पर उस स्थिति से कैसे निबटा जाएगा। 

 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली 49वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक कल्पना सक्सेना ने बताया कि भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रही है। महामारी के कारण 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था। जिसके कारण यहां मेट्रो का संचालन भी बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब एक बार फिर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआसी) ने इस रूट पर मेट्रो के पुन: संचालन की कोशिशें तेज कर दी हैं। 

 

कल्पना सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को 49वीं वाहिनी पीएसी और एनएमआरसी ने संयुक्त रूप से सेक्टर-51 के मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया। इसके तहत इस बात का रिहर्सल किया गया कि यदि मेट्रो संचालन के दौरान किसी मुसाफिर के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उस स्थिति से कैसे निबटा जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएसी के जवान मेट्रो की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। एनएमआरसी से हरी झंडी मिलने के साथ ही जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया जाएगा। इस मौके पर पीएसी, एनएमआरसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा पीएसी की क्यूआरटी व बीडीडीएस टीम मौजूद थी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल