पीएसी और एनएमआरसी ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर किया मॉक ड्रिल

मेट्रो संचालन के दौरान कोरोना संक्रमित मिलने की स्थिति का किया रिहर्सल

 

नोएडा। लॉकडाउन के कारण लगभग सवा दो महीने ठप रहने के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो के संचालन की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट के बीच मेट्रो के संचालन के लिए शुक्रवार को सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया गया। इसके तहत इस बात का रिहर्सल किया गया कि मेट्रो संचालन के दौरान कोरोना संक्रमित किसी मरीज के मिलने पर उस स्थिति से कैसे निबटा जाएगा। 

 

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली 49वीं वाहिनी पीएसी की सेनानायक कल्पना सक्सेना ने बताया कि भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रही है। महामारी के कारण 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया था। जिसके कारण यहां मेट्रो का संचालन भी बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब एक बार फिर नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआसी) ने इस रूट पर मेट्रो के पुन: संचालन की कोशिशें तेज कर दी हैं। 

 

कल्पना सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को 49वीं वाहिनी पीएसी और एनएमआरसी ने संयुक्त रूप से सेक्टर-51 के मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल किया। इसके तहत इस बात का रिहर्सल किया गया कि यदि मेट्रो संचालन के दौरान किसी मुसाफिर के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उस स्थिति से कैसे निबटा जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएसी के जवान मेट्रो की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। एनएमआरसी से हरी झंडी मिलने के साथ ही जवानों को सुरक्षा में तैनात कर दिया जाएगा। इस मौके पर पीएसी, एनएमआरसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा पीएसी की क्यूआरटी व बीडीडीएस टीम मौजूद थी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि