पैसों के लालच में की नाबालिग ने की थी रक्षा मंत्रालय के अफसर के पिता की हत्या

हत्या के बाद आरोपी को मिले थे सिर्फ 50 रुपये

 

ग्रेटर नोएडा। एक अनाथ नाबालिग ने पैसों के लालच में हत्या जैसी वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि हत्या के बाद उसे सिर्फ 50 रुपये ही मिले थे। दनकौर थाने की पुलिस ने रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के पिता की 21 मई की रात हुई हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। 

 

डीसीपी ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के ईशेपुर गांव में 21 मई की रात रक्षा मंत्रालय के अधिकारी राकेश शर्मा के पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की हत्या  अपने ट्यूबवेल पर सोते समय हो गई थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर टार्च, मोबाइल फोन और नगदी लूट ली थी। घटना की रिपोर्ट राकेश शर्मा ने दर्ज कराई थी। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाबालिग है। उसके कब्जे से लूटा गया फोन, टार्च और हत्या में प्रयुक्त छुरा बरामद किया गया है।

 

डीसीपी ने बताया कि 17 वर्षीय आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता करीब 13 वर्ष पहले गायब हो गये थे। उनका अब तक कोई पता नहीं चला। मां भी दो वर्ष पहले स्वर्ग सिधार गई। माता पिता के न होने के कारण वह अपने नाना-नानी के पास रहने लगा। वह आवारा की तरह दिन रात जंगल आदि में घूमकर तीतर पकड़ता था। उसने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष से वह मृतक राजेन्द्र शर्मा के पास भी आता जाता था। उसने राजेन्द्र शर्मा के पास रुपये देखे थे। उसे लगा था कि उनके पास 8-10 हजार रुपये हो सकते हैं। इसी कारण उसकी नीयत खराब हो गई और उसने हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया। पूछताछ में आरोपी किशोर ने बताया कि उसने राजेन्द्र शर्मा की ईटों एवं छुरे से हत्या की थी। उसने बताया कि मृतक के पास उसे सिर्फ 50 रुपये ही मिले थे, उसने खर्च कर दिए। 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल