नोएडा में कोरोना पॉजिटिव के 12 नये मामले , मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 214 पहुंचा

 


गौतमबुद्ध नगर। जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर फैलाता जा रहा है।  प्रशासन द्वारा जो आंकड़े दिए गए हैं, उसके मुताबिक आज कोरोना पॉजिटिव के 12 मामले सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव 214 मामले हो गए हैं। आज एक मरीज की तड़के मौत भी हो गई है। अब तक जिले में 3898 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जबकि 332 लोग क्वारन्टीन मेंं हैं।


आज सेक्टर 9 नोएडा से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसमें 2 महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। एक महिला युवती 18 वर्ष की है तो दूसरी 30 वर्ष की तथा पुरुष 50 वर्ष और 26 वर्ष के हैं। सेक्टर 19 से दो मरीज मिले हैं जिसमें 59 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।


नोएडा सेक्टर 10 से एक 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है, तो सेक्टर 150 से 42 वर्षीय महिला भी कोरोना  पॉजिटिव हैं। जबकि गांव याकूबपुर से 25 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। ग्रेटर नोएडा के चाई सेकंड से 42 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है, जबकि सेक्टर 22 से 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित थे, जिनकी आज तड़के मौत हो गई।


नोएडा गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बाबत लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। कई उद्योग खोले भी जा चुके हैं, फिर भी अधिकतर बंद है। बड़े- बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है, तो मॉल और स्कूल भी बंद है। इसी तरह शहर में कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो यहां के लोगों की मुसीबतें भी बढ़ती जाएगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल