नोएडा में आज 8 संक्रमित मामले और बढ़े, कुल  संख्या 255 हुई

 


नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर धीरे -धीरे कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है। जिले में तमाम कवायद के बाद भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रफ्तार पकड़े हुए है। आज जिले में कोरोना के 8 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। उसमें एक 45 वर्षीय सर्जन को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह नोएडा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तैनात हैं, जहां उन्हें संक्रमण हुआ है।


आज कोरोना के 8 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 255 पहुंच गई है। आज 12 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसमें 11 मरीज शारदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी किए गए हैं।


नोएडा के सेक्टर 12 से 21 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है, जबकि  यहीं से  30 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं डिस्टिक हॉस्पिटल से 45 वर्षीय चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले हैं। सेक्टर 8 नोएडा से 23 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय पुरुष को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सेक्टर 10 नोएडा से 50 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित हैं, तो ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल से 27 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। जिले में अब तक 191 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, जबकि टोटल एक्टिव मरीज 59 हैं। आज कुल 107 रिपोर्ट आई है जिसमें पॉजिटिव 8 और 99 नेगेटिव पाए गए हैं।  376 व्यक्ति क्वारंटाइन कर रहे हैं।


कल से लॉकडाउन का चौथे चरण की शुरुआत हो जाएगी और अभी फिलहाल जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से राहत मिलना तो दूर, आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लोगों में अपने भविष्य को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। लोगों को ऐसा लगने लगा है कि अब उनकी जिंदगी कोरोना के मध्य ही बीतेगी। कोरोना महामारी के कारण यहां दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि