लॉकडाउन के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली से तीन बदमाश जख्मी

मौके से फरार 4 बदमाश भी कुछ देर बाद ही गिरफ्तार

 

लूटा गया केंटर और लाखों का माल बरामद 

 

ग्रेटर नोएडा। लॉकडाउन के बीच सूरजपुर थाने की पुलिस और एसओजी ने मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार बदमाश मौके से फरार हो गए। लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ दूर ही उन्हें भी दबोच लिया। बदमाशों के कब्जे से कूलर लदा लूटा गया कैंटर, हथियार और बिजली के मोटर आदि बरामद किए गए हैं। 

 

डीसीपी ने बताया कि बीती 15/16 मार्च की रात सूूरजपुर थाना क्षेत्र में इनोवा कार सवार बदमाशों ने कैंटर में लगभग 50 कूलर हथियारों के बल पर लूट लिया था। उस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। बुधवार की देर रात मुखिबर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक कैंटर गाड़ी लेकर जा रहे हैं। उसमें लूट का सामान हो सकता है। 

 

इस सूचना पर सूरजपुर थाने की पुलिस और एसओजी ने सेक्टर-243 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में आयशर कैन्टर और इनोवा कार आती दिखाई दी। रोकने का इशारा करने पर इनोवा सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से जख्मी हो गए। जबकि शेष 04 गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाशों को हॉस्पिटल में दाखिल कराने के बाद फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। उसे कुछ ही देर में सफलता मिल गई। पुलिस ने मौके से फरार चारो बदमाशों को परी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

 

डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाशों में सत्तार पुत्र शब्बीर, सद्दाम पुत्र इकबाल और पंकज शर्मा पुत्र ब्रज मोहन शर्मा शामिल है। इनके कब्जे से तीन तमंचे, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और आयशर केंटर बरामद किया गया। यह आयशर कैन्टर पूर्व में दुर्गा गोल चक्कर के पास से लूटा गया था। उन्होंने बताया कि इनोवा कार में भागे 04 बदमाशों में ज्ञानी उर्फ ज्ञानेन्द्र पुत्र कवरपाल, सलमान पुत्र शेरा, बाबी पुत्र भगवत सिंह और सुधीर कुमार पुत्र गोकुल सिंह को परी चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञानी उर्फ ज्ञानेन्द्र की निशानदेही पर पूर्व में लूटे गए कूलर, ट्राली सेट और बिजली के मोटर सोहरखा गांव स्थित किराये के मकान से बरामद किए गए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल