कोरोना से बचाव के लिए आयुष विभाग ने जेलकर्मियों और बंदियों को दी दवाएं

 होम्योपैथिक दवाओं से 2850 लोग होंगे लाभान्वित : जेल अधीक्षक


ग्रेटर नोएडा। लुक्सर स्थित जिला कारागार में आयुष विभाग की ओर से गुरुवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जेल के अफसरों, कर्मचारियों और बंदियों को होम्योपैथिक दवाएं दी गईं। इससे कुल 2850 लोग लाभान्वित होंगे। 


कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. ललित मोहन जौहरी के निर्देशन में डॉ. अवनीश अग्निहोत्री और डॉ. सुनील गोस्वामी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क दवाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि इससे कारागार के अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिजनों समेत 450 व्यक्ति, 2392 बंदी और उनके 08 बच्चों समेत कुल 2850 लोग लाभान्वित होंगे। 


विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर वेक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल सिंह चौहान, जेल चिकित्सक डॉ. विवेक पाल सिंह, कारापाल अजय कुमार सिंह, सत्यप्रकाश आदि मौजूद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन