कोरोना से बचाव के लिए आयुष विभाग ने जेलकर्मियों और बंदियों को दी दवाएं

 होम्योपैथिक दवाओं से 2850 लोग होंगे लाभान्वित : जेल अधीक्षक


ग्रेटर नोएडा। लुक्सर स्थित जिला कारागार में आयुष विभाग की ओर से गुरुवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जेल के अफसरों, कर्मचारियों और बंदियों को होम्योपैथिक दवाएं दी गईं। इससे कुल 2850 लोग लाभान्वित होंगे। 


कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश आयुष विभाग के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. ललित मोहन जौहरी के निर्देशन में डॉ. अवनीश अग्निहोत्री और डॉ. सुनील गोस्वामी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क दवाएं दी गईं। उन्होंने बताया कि इससे कारागार के अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिजनों समेत 450 व्यक्ति, 2392 बंदी और उनके 08 बच्चों समेत कुल 2850 लोग लाभान्वित होंगे। 


विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि इस अवसर पर वेक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विशाल सिंह चौहान, जेल चिकित्सक डॉ. विवेक पाल सिंह, कारापाल अजय कुमार सिंह, सत्यप्रकाश आदि मौजूद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा