गौतमबुद्ध नगर में 1 महिला समेत 3 लोग संक्रमित, 13 डिस्चार्ज, संक्रमितों की कुल संख्या 289







207 ने जीती जंग, 77 का इलाज जारी

 

नोएडा। कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। लेकिन, संतोष की बात है कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना को परास्त करने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जिले में मंगलवार को 01 महिला समेत 03 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 289 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अब तक 05 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 13 लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को चले गए। जिले में अब तक 207 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। फिलहाल 77 लोगों का इलाज चल रहा है। 

 

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कुल 66 मरीजों की रिपोर्ट मिली। उनमें 03 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जबकि 63 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उनमें नोएडा के सेक्टर-8 निवासी 33 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-दो निवासी 33 वर्षीय युवक और 24 वर्षीय पत्नी को भी पॉजिटिव पाया गया है। सभी मरीजों को ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में दाखिल कराया गया है। 

 

डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद 13 संक्रमित मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनमें 08 मरीज का शारदा हॉस्पिटल और पांच का जिम्स में इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि जिम्स से जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें 4, 15 और 33 साल की महिला, 20 व 36 साल के युवक शामिल हैं। जबकि शारदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने वालों में 26, 21, 50, 45 और 37 साल के युवक, 23, 40 और 30 साल की महिला शामिल है।  

 

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 289 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें 207 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 05 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल, कुल 77 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। 

 

इस बीच, शारदा हॉस्पिटल के ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अजित कुमार ने बताया कि मंगलवार को आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। ये सभी जिले के भिन्न भिन्न इलाके से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शारदा हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इनमें नोएडा के सेक्टर-08 की रहने वाली कविता सिंह भी शामिल है। वह गर्भवती है और शारदा हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर अपने घर चली गई। उन्होंने बताया कि महिला की भाभी सोमवार को ही डिस्चार्ज हुई थी। शारदा हॉस्पिटल से अब तक 95 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सफलतपूर्वक उपचार करके घर भेजा जा चुका है। जबकि अभी 31 मरीजों का इलाज चल रहा है।


 

 



 



 




 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल