एनटीपीसी दादरी की प्रेरणा समिति ने ग्रामीणों को दिए 32 सौ मास्क व सौ सेनिटाइजर 

 

 

- 16 गांवों के प्रधानों को एक टन ब्लीचिंग पाउडर भी दिया

 

ग्रेटर नोएडा। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए एनटीपीसी दादरी की एनजीओ प्रेरणा समिति ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए समीपवर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को 3200 मास्क और 100 सेनिटाइजर दिए। इन गांवों में रसूलपुर डासना, पटाडी, बिसाहड़ा, प्यावली, जैतवारपुर, चौना, ततारपुर, मुठियानी और सिधिपुर सहित 16 गांवों के लोग शामिल थे। एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (पी एंड एस) एवं प्रेरणा समिति के अध्यक्ष आरके गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं प्रेरणा समिति की सचिव श्वेता ने ये सामग्री इन गांवों के प्रधानों को सौंपी। 

 

एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक (पी एंड एस) एवं प्रेरणा समिति के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि प्रेरणा समिति एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों की ओर से गठित एनजीओ है, जो एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में समर्पित भाव से जुड़ी है। कार्यक्रम में मौजूद अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विजय लक्ष्मी मुरलीधरन, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल ने भी ग्राम प्रधानों को मास्क और सेनिटाइजर वितरण में सहयोग किया। कार्यक्रम में समीपवर्ती 16 गांवों के प्रधान भी उपस्थित रहे। 

 

कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग किया गया। इस अवसर पर समीपवर्ती 16 गांवों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन ने तीसरे चरण में  छिड़काव के ग्राम प्रधानों को एक टन ब्लीचिंग पाउडर भी दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल