औरैया के बाद इटावा में बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

 

 

- मृतकों में वाहन मालिक और सब्जी व्यापारी शामिल

 

इटावा। दो दिन पहले यूपी के औरैया में हुई सड़क दुर्घटना में 24 लोगों की मौत की घटना को लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मंगलवार की देर रात इटावा में ट्रके की टक्कर से पिकअप वाहन में सवार 06 सब्जी विक्रेताओं की मौत हो गई। जबकि एक जख्मी हो गया। घायल को अस्पातल में दाखिल करा दिया गया है। हादसे में मारे गए सभी लोग बकेवर कस्बे के रहने वाले बताए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है।

 

जानकारी के मुताबिक इटावा जिले के बकेवर कस्बे के रहने वाले कुछ सब्जी व्यापारी मंगलवार की आधी रात कटहल बेचने इटावा मंडी जा रहे थे। रात करीब एक बजे पिकअप गाड़ी जैसे ही पक्काबाग इलाके में हाइवे पर पहुंचा, एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में पिकअप सवार छह सब्जी विक्रेताओं की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

 

बताया गया है कि ये सब्जी व्यापारी बकेवर से सब्जी लेकर इटावा सब्जी मंडी जाते थे और वहां से दूसरी सब्जियां लाकर बकेवर में बेचते थे। हादसे के वक्त पिकअप में कटहल लदा हुआ था। मृतकों में पिकअप मालिक भी शामिल है, जो हादसे के वक्त गाड़ी चला रहा था। बताया जाता है कि पिकअप मालिक राजेश यादव समाजवादी पार्टी का नेता था। मृतकों में राजू पोरबाल, जगदीश कुशवाहा, जागेश्वर कुशवाहा, महेश कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा और राजेश यादव शामिल हैं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

*विद्याधारा* स्कूल के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित बच्चों को *120 यूनिफार्म गर्म स्वेटर्स* का वितरण