केरल ट्रेवल मार्ट ने नवम्बर तक पर्यटन को बंद किए जाने की खबर को खारिज किया


नई दिल्ली : केरल ट्रेवल मार्ट (केटीएम) ने उन खबरों का खंडन किया है कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर तक सभी पर्यटन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
केटीएम के अध्यक्ष श्री बेबी मैथ्यू सोमथिराम ने कहा कि राज्य सरकार ने इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया है। 
उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के बारे में राज्य वित्त मंत्री डॉ. टी एम थॉमस इसाक के सकारात्मक सुझाव की गलत व्याख्या करके कुछ माध्यमों के जरिए गलत प्रचार किया जा रहा है जबकि वित्त मंत्री ने कहा था कि राज्य में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के प्रयास अब शुरू होने चाहिए। 
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि वित्त मंत्री ने उन विदेशी पर्यटकों के अनुभवों का भी जिक्र किया जो केरल में प्रभावी उपचार और देखभाल की मदद से कोविड-19 से उबर चुके हैं और इससे आने वाले दिनों में राज्य की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा। 
लाॅकडाउन के दूसरे चरण के अंत तक केरल में स्थिति के सामान्य हो जाने की उम्मीद है। 
श्री बेबी मैथ्यू ने कहा कि केरल ने देष के कोविड-19 से मुक्त हो जाने के बाद पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सारी तैयारियां षुरू कर दी है। केरल टूरिज्म घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार कर रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद