लोक सभा अध्यक्ष ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) को फैलने से रोकने के लिए की जा रही तैयारियों का लिया जायजा



नई दिल्ली : लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने आज नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) को संसद भवन परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे उपायों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना और अन्य एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान, श्री बिरला को बताया गया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड 19) का पता लगाने, इससे बचने और इसकी रोकथाम करने को सुनिश्चित करने में शामिल विभिन्न एजेंसियों ने ठोस कदम उठाए हैं।  उन्हें यह सूचित किया गया कि ऐसे समय में यह आवश्यक है कि लोग घबराएं नहीं और स्वच्छता और साफ-सफाई से जुड़े आसान तरीकों को अपनाएं।

श्री बिरला को अधिकारियों द्वारा यह भी सूचित किया गया कि लोगों के बीच दूरी बनाएं रखने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं – संसद भवन परिसर में जरूरी कार्यों के लिए ही आगंतुकों को आने दिया जा रहा है और सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की मशीनों द्वारा जाँच की जा रही है।

इसके अतिरिक्त, हैंड सैनीटाइजर्स, नैपकिन्स और साबुन की पर्याप्त व्यवस्था सहित संसद भवन और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पूर्ण स्वच्छता और साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं।

अधिकारियों ने यह भी सूचित किया कि जागरूकता को बढ़ाने के लिए संसद सदस्यों के बीच क्या करें और क्या न करें की सूची परिचालित की जा रही है।

श्री बिरला ने कहा कि हम सभी को किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए।  उन्होंने कहा कि, "डरने की कोई बात नहीं है, फिर भी हमें हर समय सतर्क रहना होगा"।  श्री बिरला ने कहा कि किसी भी अनहोनी से बचने के लिए कम से कम समय में सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए।

इस बैठक में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के चेयरमेन, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव और लोक सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा