कम्यूनिटी फाउन्डेशन की बैठक की गई

नोएडा


संस्थापक सदस्यों श्री सुशील कुमार जैन, श्वेता भारती एवं विष्णु सैनी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नोयडा में सामाजिक कार्यो से जुड़े कई गणमान्य सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।


प्रोग्रेसिव कम्यूनिटि फाउन्डेशन सभी 
 कर्मठ, जुझारू चिंतक एवं सम्मानित समाजसेवियों को साथ लेकर बनाई संस्था है एवं  उन समाजसेवियों की आवाज है, जो समस्यायो  को नजदीक से जानते है एवं समाधान भी चाहते हैं।


प्रोग्रेसिव कम्यूनिटि फाउन्डेशन, शासन, प्रशासन पुलिस एवं समाज की विभिन्न समस्यायो के समाधान एवं सुझाव पर कार्य करेगी।
श्री सुशील कुमार जैन ने सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि 
हम लोग रोजमर्रा की समस्यायो, आने वाले कल की जरूरतो, समाज मे व्याप्त विभिन्न कुरितियो, समाज के संपूर्ण विकास हेतु एवं समाज की पुरातन एवं समकालीन सांस्कृतिक धरोहर के उत्थान एवं बचाव के साथ साथ समाज मे सुख शांति एवं समाज के सांस्कृतिक, आर्थिक,  वौद्धिक विकास एवं आपसी सोहार्द की रक्षा के लिये प्रयास करेंगे।


पी सी एफ अपने साथ समाज के  तकनीकी, विज्ञान, प्रशासनिक, पुलिसिंग एवं निति निर्धारण मे सहयोग एवं
 समझ रखने वाले हर वर्ग के लोगों से एवं लोगों के लिए बनी है। 


 श्री विष्णु सैनी ने पी सी एफ की कार्यकारिणी समिति के गठन की योजना से सभी सदस्यों को अवगत कराया। 
बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई,।


श्वेता भारती जी ने संस्था के विस्तार पर अपने विचार रखे।
अभय पांडे जी ने विभिन्न प्रकोष्ठ बनाने के लिए जोर दिया। कर्नल रमेश गोतम ,समरजीत जी,विनोद पांडे, पवन यादव, विमलेश शर्मा, प्रवीन नायक ,मुकुल बाजपेयी, गीता भारद्वाज, धननज्य सिंह, मनीष ,मधु सरन अर्पना सेनी, संध्या जैन, शैल माथुर, कविता, रीना दत्ता,मनोज कुमार,आदि सभी सदस्यो ने अपने अपने विचार रखे।


बैठक मे एक अंतरिम कार्यसमिति का गठन किया गया, जिसमें चयनित सदस्य 
सुशील कुमार जैन, विष्नु सैनी, श्वेता भारती, अमित गुप्ता, अभय पांडे, कर्नल रमेश गौतम, समरजीत एवं 
गीता भारद्वाज
प्रोग्रेसिव कम्यूनिटी फाउन्डेशन की कार्यकारिणी  के गठन की रूपरेखा तैयार करेंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल