दिल्ली में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंच सीएम विजय रूपाणी


दिल्ली . विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी आज राजधानी पहुंचे । उन्होंने द्वारका के पटेल ब्लॉक और उत्तम नगर विधानसभा के बिंदापुर में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। 


सीएम रूपाणी ने पीएम मोदी और अमित शाह के फैसलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गुजरात के दो सपूतों गांधी और नेहरू ने देश को स्वराज्य दिलाया वैसे ही मोदी और शाह देश को सुराज्य की तरफ ले जा रहे हैं। 


सीएम रूपाणी ने  कश्मीर में धारा 370 को लेकर आप और कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने कहा श्कांग्रेस और दिल्ली की केजरीवाल सरकार सांप्रदायिकता का ढोंग कर रहे हैं। हमने सरकार में आने से पहले अपने घोषणापत्र में पहले ही कहा था कि जब सरकार में आएंगे तो  धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर कानून लाएंगे । झूठे वादे करने वाले केजरीवाल और कांग्रेस ने इतने सालों तक बस वोट की राजनीति की इसलिए मोदी सरकार के फ़ैसलों से उनके पेट में दर्द हो रहा है। शाहीन बाग समेत दिल्ली के लोगों को  कांग्रेस और कन्हैया पार्टी गुमराह कर रहे हैं। अपने भाषण में रूपाणी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी ब्।। का विरोध करने पर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी दुर्गा पूजा के लिए मना करती हैं और घुसपैठिए बांग्लादेशियों को बिरयानी खिलाती हैं।


दिल्ली और गुजरात की तुलना करते हुए विजय रूपाणी ने सीएम केजरीवाल की सत्ता पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा श्केजरीवाल कहते थे बिजलीए पानी सस्ता करेंगेए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। लेकिन उनके ये सारे वादे झूठे निकले। गुजरात सरकार ने वर्चुअल एजुकेशन के ज़रिए पूरे राज्य के छात्रों के लिए स्मार्ट क्लासेस बनाई लेकिन दिल्ली में शिक्षकों की भारी कमी है। डभ्त्क् की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा के मामले में दिल्ली 9वें स्थान पर है जबकि गुजरात तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात ने जो काम 10 साल पहले ही कर दिए थे केजरीवाल आज तक नहीं कर पाए। दिल्ली का नाम स्वच्छ इंडेक्स में कहीं नहीं है। मोदी सरकार ने 1731 कॉलोनियों को रेग्युलराइज़ किया क्योंकि उन्हें देश के हर नागरिक की चिंता है लेकिन केजरीवाल सरकार तो इतने साल में भी प्रदूषण की समस्या का हल नहीं  ढूंढ पाई।


केजरीवाल के साथ .साथ कांग्रेस के काम पर भी रूपाणी ने सवाल किए। उन्होंने कहा केजरीवालए राहुल गांधी और इमरान खान एक ही भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस के राज में गुजरात में सिर्फ 11 यूनिवर्सिटी थी और आज वहां 76 टॉप यूनिवर्सिटीज़ हैं। रूपाणी ने कहा ष्जैसे हरियाणाए पंजाबए गुजरात समेत हर जगह केजरीवाल सरकार को हार मिली वैसे ही दिल्ली में भी उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा


दिल्ली के द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत और उत्तम नगर की बिंदापुर सीट से श्री कृष्णा गहलोट बीजेपी उम्मीदवार है। लोगों से कमल को जिताने की अपील करते हुए रूपाणी ने जनता को ये आश्वासन दिया कि अगर दिल्ली में बीजेपी सरकार आएगी तो केंद्र की कई रूकी हुई योजनाएं पहुंचेगी और गरीब तबके को फायदा होगा। उन्होंने बीजेपी सरकार के नारे श्अयोध्या में रामए युवाओं को कामए किसानों को सही दामए महंगाई पर लगाम और हटा दो भ्रष्टाचारी बदनामश् को दोहराया। उन्होंने कहा श्बीजेपी के आने से दिल्ली में भी विकास का सूरज उग जाएगा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन