‌14 वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 8 नवंबर को

 


समिति द्वारा अब तक 15 सौ के लगभग कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जा चुका है


इस वर्ष के आयोजन को मिलाकर यह संख्या 17 सौ को पार कर जाएगी समिति द्वारा अब तक यह आंकड़ा 1680  को पार कर जाएगा


 नई दिल्ली मादीपुर से कांग्रेस पार्टी के नेता सज्जन कुमार के  संरक्षण में संचालित दिल्ली प्रदेश आदर्श धर्मार्थ सामूहिक विवाह समिति का शुभारंभ आज से 14 वर्ष पहले किया गया था  समिति का मकसद था गरीब कन्याओं की शादीया करके उनका घर -बार बसाना और यह शादीया पूरे रीति-रिवाज बैंड बाजे साजसज्जा और  पूरी तरह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराई जाती हैं  । हिंदू ही नहीं बल्कि अलग-अलग धर्मों की लड़कियों की शादी भी समिति द्वारा कराई जाती है और वह शादियां भी संबंधित लड़की लडके , के धर्म के अनुसार ही संपन्न कराई जाती हैं  ।  समिति द्वारा बारात बाकायदा बैंड बाजा , घोड़ा बग्गी, पर सवार कर दुल्हा व परिवार के साथ और पूरे शानो शौकत और शाही सवारी के साथ निकाली जाती है ।  151 घोड़ों पर सवार होकर 151 दूल्हा बैंड बाजों के साथ जब निकलता है तो लोग एक टक निहारते रह जाते हैं और और धूमधाम से बारात शादी के मंडप तक पहुंचती है जहां पर सजी हुई दुल्हन बाकायदा अपने वर् के  गले में माला पहनाकर  अपने बड़ों का आशीर्वाद लेती हैं । इस वर्ष के विवाह आयोजन के लिए 8 नवंबर की तारीख को चुना गया है और इसी कार्यक्रम से संबंधित दिनांक 6 नवंबर को समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमेश कुमार पूर्व एमपी एवं सज्जन कुमार के सुपुत्र जग प्रवेश ने पहुंचकर मीडिया को संबोधित किया
 श्री जग प्रवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन दिनांक शुक्रवार 8 नवंबर 2019 को मादीपुर कॉलोनी में किया जाना है ।  शादी का मुख्य आकर्षण सजी-धजी 151 घोड़ियों पर ,सजे सजे दूल्हे जब सवार होकर निकलते हैं तो लोग उसे देखकर अचंभित हो जाते हैं । समिति के द्वारा गरीब कन्याओं का  विवाह  कर  समिति एक पुण्य का कार्य कर रही है जिसमें समिति के सदस्यों का पूरा सहयोग रहता है जो बहुत ही सराहनीय योग्य होता है इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने अपने प्रिय नेता सज्जन कुमार को याद करते हुए कहा कि आज वह हमारे बीच किसी कारण वंश उपस्थित नहीं है लेकिन उनकी अनुपस्थिति में जो विवाह समारोह होने जा रहा है उसमें किसी भी तरह की त्रुटि कमी नहीं रहनी चाहिए और सज्जन कुमार तक भी यह मैसेज पहुंचना चाहिए कि उनकी संस्था ने उनकी अनुपस्थिति में भी बहुत सराहनीय विवाह समारोह संपन्न कराए है ।
आपको बता दें कि समिति पिछले 14 वर्षों से यह आयोजन कराती आ रही है समिति द्वारा प्रथम वर्ष में ही 141 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया था जिसके चलते दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में समिति का नाम सुर्खियों में आया था गरीब कन्याओं के विवाह का पूरा खर्चा समिति द्वारा ही किया जाता है जिसमें घर के सामान के साथ-साथ वर-वधू के घर को बसाने के लिए समिति पूरा सामान और सोने-चांदी के जेवरात देकर गरीब कन्याओं का कन्याओं का विवाह संपन्न कराती है ।
कन्या चाहे किसी भी धर्म से क्यों ना हो 
जिस धर्म की कन्या होती है उसी धर्म के मुताबिक उसका शुभ विवाह संपन्न कराया जाता है प्रेस वार्ता में  समिति के तमाम पदाधिकारी गणों के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए जिनमें मुख्य रूप से समिति के संरक्षण रमेश कुमार ,(सज्जन कुमार के सुपुत्र) जग प्रवेश ,बाबूलाल साहू अध्यक्ष ,आभा चौधरी उपाध्यक्ष ,हरीश  सुवासिया ,महासचिव रमेश चंद्र खानखेडिया सचिव, बिजेंद्र कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष, एनके गोयल एडिटर ,ओमप्रकाश नामा महासचिव, बाबूलाल मैनेजर ,और विनोद सोनकर प्रचार मंत्री के साथ साथ विनोद सिंघल, धर्मपाल चंदेला, संत गंगवाल ,जे.पी. पंवार,
आभा चौधरी ,डालचंद मेघवाल, जय सिंह ,महेंद्र फलवाडिया, दुर्गा देवी ,कमल कुमार ,वी,एन ग्रोवर ,मास्टर दौलत राम ,आरती गर्ग ,हाजी महमूद अहमद, हाजी महमूद खान ,एस.एन,चडडा, बलराज, सुजान नागपाल, विजेंद्र एवं विजय उपस्थित रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल