व्यापारियों को मिलेगी हर संभव मदद :- डॉ अशोक वाजपेयी



नोएडा। होलसेल मार्किट की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रतिनिधियों  ने राज्सभा सांसद डॉ अशोक वाजपेयी से शिष्टाचार मुलाकात की ओर पत्र द्वारा समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही दीपावली की अग्रिम बधाई भी दी । जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल बताया कि 43 वर्षों से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी शहर आज भी होलसेल मार्किट की बाट देख रहा है सरकारें आईं और चली गई कितने अधिकारी आये और चले गये व्यापारी होलसेल मार्किट के नाम पर बस ठगा गया ना जाने कितनी बार नोएडा प्राधिकरण को इस बाबत पत्र लिख कर सूचित किया गया परंतु कोई लाभ नही हुआ। प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश गौड़ ने बताया कि उपरोक्त संदर्भ मे नोएडा प्राधिकरण एवं वाणिज्य कर विभाग को कई बार इस विषय पर जानकारी दी कि होलसेल मार्किट ना होने के कारण व्यापारी निकटम राज्यों से माल लाने पर बाध्य है इसलिए यहाँ होलसेल मार्किट का निर्माण अवश्य होना चाहिए। उपाध्यक्ष सी.पी.शर्मा ने बताया कि औद्योगिक नगरी के नाम से बने शहर में सभी बिल्डरों,शिक्षा संस्थानों, हॉस्पिटलों, होटलों सामाजिक संस्थाओं सभी को जगह दी गई पर टैक्स देने वाले व्यापारियों के लिए होलसेल मार्किट का निर्माण आज तक नही हुआ। डॉ अशोक वाजपेयी ने आश्वासन दिया कि वह इस समस्या के निदान के लिए सदन की कार्यवाही मे प्रस्ताव जरूर रखेंगे और हर संभव मदद करेंगे । इस अवसर पर अजित पांडे, दिवाकर अवस्थी, चन्द्रप्रकाश गौड़, सी.पी. शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल