सरदार पटेल की समाधि दिल्ली में बनाने की मांग जारी रहेगी: अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अपना दल (एस)

 


 


 


 



प्रदेश के सभी हिस्सों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी


लखनऊ


अखंड भारत के शिल्पी भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को अपना दल (एस) ने प्रदेश के समस्त जनपदों सहित अन्य राज्यों में भी धूमधाम से मनाया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जिस महान व्यक्ति ने हमें अखंड देश दिया, उनकी समाधि के लिए दिल्ली में जमीन अभी तक नही मिल पायी। पार्टी संसद में और संसद के बाहर विभिन्न अवसरों पर दिल्ली में सरदार पटेल की समाधि की मांग उठाती रही है और आगे भी पुरजोर तरीके से उठाती रहेगी।


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कार्यकत्र्ताओं से आह्वान किया कि इस मांग की चर्चा हर जगह करते रहें। श्रीमती पटेल ने कहा कि जनता में जो चर्चा होती है, संसद तक वही सुनी जाती है।


श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सरदार के कद व देश के लिए उनके योगदान का सम्मान करते हुए गुजरात में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (सरदार पटेल)  स्थापित करायी।


उधर, लखनऊ के कैम्प कार्यालय 1ए, मॉल एवेन्यू में भी पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनायी गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री एवं अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता श्री जयकुमार सिंह जैकी एवं पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री ओपी कटियार ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। राज्यमंत्री श्री जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि सरदार पटेल जी आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने बगैर किसी युद्ध के कूटनीति के जरिए देश की 565 रियासतों का भारत में विलय कराया। देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने के अलावा सरदार पटेल जीवन पर्यंत किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए चिंतित रहते थे।


इस मौके पर राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि हमारी नेता बहन अनुप्रिया पटेल लौह पुरुष सरदार पटेल की दिल्ली में समाधि निर्माण की मांग को संसद के अंदर एवं संसद के बाहर सदैव उठाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता की मांग को प्रदेश के प्रत्येक जनपद में चौक-चौराहों पर उठाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पोनू पटेल, महेश पटेल, अर्चना द्विवेदी, विजय कश्यप, सौमित्र पटेल, विजय पटेल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल