संसदों के अध्यक्षों के छठे शिखर सम्मेलन का आयोजन टोक्यो, जापान में 3-5 नवंबर 2019 को


नई दिल्ली: जी-20 देशों की संसदों के अध्यक्षों के छठे शिखर सम्मेलन का आयोजन टोक्यो, जापान में 3-5 नवंबर 2019 को किया जाएगा। लोक सभा के माननीय अध्यक्ष, श्री ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल उक्त शिखर सम्मेलन में भाग लेगा। यह शिष्टमंडल शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2 नवंबर 2019 को नई दिल्ली से रवाना होगा।

वर्ष 2018 के पी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अर्जेंटीना की संसद ने नवंबर 2018 में किया था। इस वर्ष जापान जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। इस सम्मेलन का आयोजन जापान की नेशनल डाइट के हाउस ऑफ काउंसिलर और जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड स्थित अंतर संसदीय संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में तीन मुख्य सत्र होंगे। पहला सत्र ' मुक्त, निर्बाध और उचित व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना' विषय पर आधारित है। दूसरे सत्र का विषय है ' मानव केन्द्रित भावी समाज के लिए नई प्रौद्योगिकी का उपयोग' जबकि तीसरे सत्र का विषय है – 'सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति और वैश्विक चुनौतियों के समाधान के लिए प्रयास' (विकास के लिए वित्तपोषण, पारदर्शी और प्रभावी सरकार की आवश्यकता आदि) ।

इस शिखर सम्मेलन के अंत में अध्यक्षों द्वारा एक संयुक्त वक्तव्य (परिणामी दस्तावेज़) स्वीकृत किया जाएगा जो अगले साल होने वाले जी20 देशों के शासनाध्यक्षों/राष्ट्रीय सम्मेलनों में संसदीय जानकारी के रूप में प्रभावी होगा।

वर्तमान पी 20 शिखर सम्मेलन विभिन्न जी 20 कार्यकलापों और सम्मेलनों का भाग है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि