फेस ग्रुप द्वारा आयोजित फेस रफी अवार्ड एवं फेस आइकन 2019 के महानुभाव को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली ।
 रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री मा .रामदास आठवले ने फेस ग्रुप द्वारा आयोजित फेस रफी अवार्ड एवं फेस आइकन 2019 के सम्मानित महानुभाव को शास्त्री भवन स्थित कार्यालय में सम्मानित किया। इस मौके पर श्री आठवले ने कहा कि कला से जुड़े व्यक्तियों का मैं बहुत सम्मान करता हूं और रफी साहब का संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम था इसलिए सभी चयनित सम्मानित महानुभाव के समाज के हित में लगातार काम करना चाहिए ।
मंगलवार को शास्त्री भवन स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आठवले ने कहा कि रफी अहमद कला के क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम थे और मैं उनका बहुत आदर करता हूं रहा हूं ।उन्होंने  कहा कि सम्मान पाने से आप लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है और अपने काम के साथ-साथ समाज के प्रति सकारात्मक भाव से मदद की भी भावना रखनी होगी।
 इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद मुस्ताक सहित कई लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

योगदा आश्रम नोएडा में स्वामी चिदानंद गिरी के दिव्य सत्संग से आनंदित हुए साधकगण

सुपरटेक टावर के ध्वस्त होने के बाद बढ़ेंगी स्वास्थ्य चुनौतियां, रखें ये सावधानियॉ

आत्मसाक्षात्कार को आतुर साधकों को राह दिखाने के लिए ईश्वर द्वारा भेजे गए संत थे योगानंद- स्वामी स्मरणानंद