SSCA इंटर स्कूल ड्राइंग कंपीटिशन में महामाया स्कूल ने जीते 7 मेडल, मिला चांदी का सिक्का
संवाददाता
नोएडा। सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट की ओर से नोएडा स्टेडियम में आयोजित 14वें इंटर स्कूल ड्राइंग कंपीटिशन में महामाया बालिका इंटर कॉलेज का दबदबा रहा. विश्व विक्लांग दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में महामाया के स्टूडेंट्स ने 7 मेडल जीते. सबसे ज्यादा मेडल हासिल करने पर महामाया की टीम को डॉक्टर चंद्रभान मेमोरियल सिल्वर कॉइन (चांदी का सिक्का) अवार्ड से सम्मानित किया गया.
गुनगुनी धूप में स्टेडियम में हुए इस कंपीटिशन में सोसायटी के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने दिल्ली एनसीआर के 35 स्कूलों से आए करीब 450 बच्चों का स्वागत किया. इनमें स्कूल, एनजीओ, फाउंडेशन और मदरसे के छात्र-छात्रा शामिल थे. इसके साथ दिव्यांग बच्चों ने भी प्रतियोगिता में अपनी मेधा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर और महामाया बालिका इंटर कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल छाया जैन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्धघाटन किया.
प्रतियोगिता में पहली से 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए कुल 4 श्रेणियां रखी गई थीं. कैटेगरी ए (पहली-दूसरी क्लास) में न्यू लाइट पब्लिक स्कूल का जलवा रहा. इस स्कूल की श्रेयांशी ने गोल्ड, शिवांगी ने सिल्वर और अनिल ने ब्रांज मेडल जीता. इसके साथ चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया.
कैटेगरी बी (तीसरी से 5वीं क्लास) में महामाया बालिका इंटर कॉलेज की तपस्या ने गोल्ड, भाग्या भास्कर ने सिल्वर और मोहन राम पब्लिक स्कूल की राधिका यादव ने ब्रांज मेडल हासिल किया. चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले बच्चों प्रोत्साहन मेडल दिए गए.
कैटेगरी सी (6वीं से 8वीं क्लास) में संस्कार केंद्र सर्फाबाद की शगुन गुप्ता ने स्वर्ण, चौलेंजर्स ग्रुप की लक्ष्मी ने रजत और महामाया बालिका इंटर कॉलेज की रिया झा ने कांस्य पदक जीता. चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन मेडल प्रदान किए गए.
कैटेगरी डी (9वीं से 12वीं क्लास) में कालांतर आर्ट फाउंडेशन के हर्ष कुमार ने गोल्ड मेडल, महामाया बालिका इंटर कॉलेज की अनु ने सिल्वर मेडल और पंचशील बालक इंटर कॉलेज के अंश चौधरी ने ब्रांज मेडल हासिल किया. इस श्रेणी में चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन मेडल दिए गए.
प्रतियोगिता में न्यू लाइट पब्लिक स्कूल ने 5 और महामाया बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों ने 7 मेडल अपनी झोली में डाले. लिहाजा सबसे ज्यादा मेडल जीतने पर महामाया स्कूल को स्वर्गीय डॉक्टर चंद्रभान मेमोरियल सिल्वर कॉइन (चांदी का सिक्का) प्रदान किया गया. यह पुरस्कार सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंटके आर्ट को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर निमेश कुमार के पिता की मधुर स्मृति में शुरू किया गया है, जिनका इस साल स्वर्गवास हो गया है. अब यह पुरस्कार हर साल इस प्रतियोगिता में स्कूल प्रबंधन को प्रदान किया जाएगा.
स्पेशल गेस्ट वर्ल्ड ऑफ वंडर के असोसिएट डायरेक्टर शमीम अहमद ने विजेता बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. प्रतियोगिता में जज की भूमिका एमए आसिफ, दीपिका गुप्ता, श्रुति गुप्ता और तरुणा माथुर ने निभाई. कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर निमेश कुमार और असिस्टेंट आर्ट को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर श्वेता त्यागी ने किया.
इस मौके पर सोसायटी के सचिव देवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल, पूर्व अध्यक्ष विमलेश शर्मा, पूर्व सचिव दिनेश भारद्वाज, सदस्य एमएमए बेग, संतोष शर्मा, कंचन श्रीवास्तव, रचना यादव, पीके गुप्ता और राजेश सूरी जी मौजूद रहे. कंपीटिशन में शामिल रहे सभी बच्चों को सोसायटी की ओर से निशुल्क रिफ्रेशमेंट और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया.

.jpeg)

