कायस्थ सभा गौतम बुध नगर का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित,अनेक होनहार चित्रांश किए गए पुरस्कृत

 



नोएडा। रविवार केा नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन की ऑडिटोरियम में कायस्थ सभा गौतम बुध नगर का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती ईवा प्रसाद द्वारा सरस्वती वंदना, श्री चित्रगुप्त भगवान के पूजन तथा कुमारी साक्षी द्वारा श्री गणेश वंदना पर कथक नृत्य की प्रस्तुति से किया गया। इसके उपरांत वंदे मातरम के 150 वें वर्ष के उपलक्ष्य में कथक की सुंदर प्रस्तुति की गई। 

सभा अध्यक्ष आर एन श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वागत किया गया । आर एन श्रीवास्तव ने  कायस्थ सभा के उद्देश्यों और प्रगति से उपस्थित सदस्यों को ।अवगत कराया। महासचिव विक्रम श्रीवास्तव द्वारा सभा द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी दी। 

इस समारोह में श्री पी पी श्रीवास्तव को उनके उर्दू साहित्य में सहयोग के लिए लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 94 वर्षीय श्री पी पी श्रीवास्तव ने गजलों और शायरी की 18 पुस्तक लिखीं हैं। इसके लिए उन्हें राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उर्दू अकादमी द्वारा उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी कुमाारी सोनाक्षी सिन्हा को,  राष्ट्रीय पिकल बॉल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने के लिए अमित सक्सेना को,स्वच्छ पर्यावरण पर कार्य करने के लिए श्रीमती जया श्रीवास्तव तथा श्री राधा कृष्ण रायजादा को तथा श्रीमती प्रगति सक्सेना को गणित  विशेषज्ञ के रूप में सम्मानित  किया गया। इसकी अतिरिक्त जिन बच्चों ने पिछले परीक्षाओं में 85फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए थे उनको भी सभा द्वारा सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण के बाद कलाकारों द्वारा गायन तथा कविताओं का बहुत मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। श्री बालकिशन श्रीवास्तव द्वारा हास्य कविताएं तथा देशभक्त की कविता प्रस्तुत की गई । इसके अतिरिक्त भव्य श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव तथा आयुष सक्सेना द्वारा कविता पाठ किया गया। श्री राजीव सक्सेना ,श्रीमती किरण सक्सेना ,श्रीमती बीना जारुहर, आदिरका श्रीवास्तव,शिप्रा श्रीवास्तव, श्रीमती लोन श्रीवास्तव श्री डीके श्रीवास्तव श्री विनय कुमार श्रीमती कविता सिंहा, सपना भटनागर अरुणेंद्र श्रीवास्तव आरोही सक्सेना एवं अमित सक्सेना तथा सिद्धार्थ किशोर तथा आर एन श्रीवास्तव (सभाध्यक्ष)द्वारा बहुत सुंदर गीतों की प्रस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में आराध्या श्रीवास्तव, पंखुड़ी श्रीवास्तव श्रीमती मीरा श्रीवास्तव पाखी श्रीवास्तव आदि द्वारा बहुत मनोरम नृत्य प्रस्तुत किए गए। महासचिव ने बताया कि इन कलाकारों में से कोई भी प्रोफेशनल कलाकार नहीं था लेकिन उनकी प्रस्तुति काफी मनभावन था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन