नोएडा सिटीजन फोरम (NCF) की वार्षिक कार्यकारिणी सभा सम्पन्न
नोएडा: नोएडा एवं यहां के नागरिकों के हितों के लिए समर्पित एवं सक्रिय सामाजिक संस्था 'नौएडा सिटीजन फोरम' (NCF) की वार्षिक कार्यकारिणी सभा संस्था के कार्यालय BS-32, सेक्टर 70, नौएडा में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डॉ. योगेंद्र नारायण (सेवानिवृत्त IAS), पूर्व राज्यसभा महासचिव, पूर्व रक्षा सचिव एवं पूर्व मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश-शासन द्वारा की गई।
बैठक में वर्ष भर में फोरम द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ। जिसमें श्री योगेंद्र नारायण जी की ओर से एवं सदस्यों की ओर से जनहित के कई अहम सुझाव दिये गये।
इसके साथ ही कार्यकारिणी के पुनर्गठन की प्रक्रिया आरम्भ की गई, जिसमें नौएडा के विभिन्न सेक्टरों एवं सोसायटियों से जुड़े प्रबुद्ध नागरिकों ने शहर के उन्नयन हेतु सक्रिय रूप से योगदान देने की इच्छा व्यक्त की।
नौएडा सिटीजन फोरम ने शहर की बेहतरी हेतु सामूहिक प्रयासों को और अधिक संगठित, प्रभावी और जनसहभागिता आधारित बनाने का संकल्प दोहराया। संस्था ने भविष्य में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्राधिकरण और नागरिकों के साथ मिलकर नौएडा को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और उन्नत बनाने का संकल्प लिया।
सभा में चेयरमैन डॉ. योगेंद्र नारायण एवं अध्यक्ष डॉ. एम.के.अग्रवाल द्वारा एन.सी.एफ. के सक्रिय सदस्यों/पदाधिकारियों एवं नवागंतुक सदस्यों को सामाजिक सेवा कार्यों के प्रोत्साहन के लिये सम्मानित भी किया गया।

