विश्व विक्लांग दिवस के अवसर पर होगा इंटर स्कूल ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन
दिल्ली-एनसीआर के करीब 35 स्कूलों के 450 बच्चे लेंगे भाग
नोएडा। सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट की ओर से विश्व विक्लांग दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर केा 14वें इंटर स्कूल ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है. नोएडा स्टेडियम में होने वाले इस कंपीटिशन में दिल्ली-एनसीआर के करीब 35 स्कूलों के 450 बच्चे भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले स्कूल को सोसायटी की ओर से चांदी का सिक्का देकर पुरस्कृत किया जाएगा. यह जानकारी रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में संस्था के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने दी.
उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से प्रतिवर्ष नोएडा स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता को इस बार और आकर्षक बनाने का फैसला लिया गया है. प्रतियोगिता में बच्चों की कुल 5 श्रेणियां होंगी, जिनमें से 4 सामान्य बच्चों के लिए और 1 दिव्यांग बच्चों के लिए होगी. सामान्य बच्चों की हरेक श्रेणी में 10-10 बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. जबकि सभी दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सामान्य बच्चों की श्रेणी में जो स्कूल सबसे ज्यादा मेडल जीतेगा, उसे चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया जाएगा.
आर्ट को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर निमेश कुमार ने बताया कि ड्राइंग कंपीटिशन में दिल्ली-एनसीआर के करीब 35 स्कूलों ने अपनी एंट्रीज भेजी हैं. पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे. सामान्य श्रेणी के बच्चों के टॉपिक पहले ही सभी स्कूलों को भेजे जा चुके हैं और उनके स्टूडेंट्स उस पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. जबकि दिव्यांग श्रेणी के बच्चों को किसी भी विषय पर ड्राइंग करने की छूट होगी.
प्रोफेसर निमेश कुमार ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज में दिव्यांग बच्चों के प्रति सहानुभूति और अपनेपन की भावना को बढ़ाना है. यही वजह है कि दोनों श्रेणियों के बच्चों को एक साथ बिठाकर यह प्रतियोगिता करवाई जाती है. कंपीटिशन में शामिल होने वाले सभी बच्चों के लिए सोसायटी की ओर से फ्री रिफ्रेशमेंट और पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट की व्यवस्था रहेगी. साथ ही मेडल जीतने वाले बच्चों को स्पेशल मेरिट सर्टिफिकेट दिए जाएंगे.
सोसायटी की संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष विमलेश शर्मा ने समाज के सभी लोगों से दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वे भी हमारे परिवार और समाज का अहम हिस्सा हैं. लेकिन कई बार हम अनजाने में उनकी उपेक्षा कर देते हैं. जिसके बारे में बाद में सोचकर हमें दुख होता है. प्रेसवार्ता में सोसायटी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल, सदस्य पीके गुप्ता, संतोष शर्मा समेत काफी लोग मौजूद रहे.
