शुक्रिया मुकेश-2025: बिताएं कुछ क्षण सुकून के

 


नवरत्न फाउंडेशन्स की प्रस्तुति का लीजिए पूरा आनंद 

नोएडा : आजकल ज़िन्दगी में इतनी ज्यादा भागम भाग हो गयी है जिससे तनाव बढ़ता जा रहा है..हमें से शायद ही कोई विशुद्ध मनोरंजन के लिये समय निकाल पाता हो. संगीत  एक ऐसा माध्यम जो की इंसान को रूहानी सुकून तो देता ही है और तनाव कम करने के साथ शरीर को भी आराम देता है,,,, यह कहना है डॉ अशोक श्रीवास्तव का. 

डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि *नवरत्न फाउंडेन्स* में हम अन्य महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों के साथ संगीत के बेहतरीन  कार्यक्रम आये दिन आयोजित करते रहते है.. ताकि आप सब को कुछ क्षण सुकून के मिल सकें..गत 23 वर्षों में नवरत्न ने ऐसे 200 से ज्यादा सभी लोगों के सहयोग से कार्यक्रम किये हैं.

इसी में गत 20 वर्षों से लगातर *शुक्रिया मुकेश* कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है..

*यह कार्यक्रम बॉलीवुड के प्रसिद्ध, हरदिल अज़ीज़ गायक स्वर्गीय मुकेश की याद में उनकी पुण्यतिथि पर किया जाता है*जिसमें मुकेश के अमर मधुर दिलकश गानों की प्रस्तुति देश के बेहतरीन गायकों द्वारा की जाती है *जो वाकई मनभावन होती है... और आपको इसलिए आकर्षक संगीत संध्या में डूबने को मज़बूर कर देती है...*

 यह प्रयास भी हमारी *समाज सेवा का एक अलग ही प्रारूप है...जिसमें अब तक 180 से ज्यादा गायक* अपनी अत्यंत सराहनीय प्रस्तुति दे चुके हैं..

अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार भी संगीत प्रेमियों के लिए लिये *शुक्रिया मुकेश हाज़िर है, शनिवार, 30 अगस्त  को सांय 5 बजे, एन ई ए ऑडिटोरियम, B-110A, सेक्टर-6, नोएडा में आयोजित किया जा रहा है. आप आये और इस संगीत संध्या का पूरा आनंद लें..




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी

ध्यान के माध्यम से अपनी दिव्य क्षमता को जागृत करें-स्वामी चिदानन्द गिरि

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन