द साबरमती रिपोर्ट' मूवी को दिल्ली में भी किया जाए टैक्स फ्री: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट

नई दिल्ली: यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने दिल्ली सरकार से विक्रांत मैसी की चर्चित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री घोषित करने की मांग की है।

फ्रंट के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी 


मनदीप गोयल ने आज कहा, “यह फिल्म 2002 में गुजरात के गोधरा ट्रेन अग्निकांड के तथ्यों पर आधारित है और इसका संदेश समाज के हर वर्ग तक पहुंचना आवश्यक है। इसे अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।”

उन्होंने दिल्ली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “सरकार को केवल सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों पर ही सक्रिय होने की प्रवृत्ति से बाहर आना होगा और समाजहित के ऐसे मुद्दों पर तुरंत पहल करनी चाहिए।”

श्री गोयल ने सभी हिंदू स्वावलंबी नागरिकों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इस फिल्म को देखें और दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने यह भी घोषणा की कि यूनाइटेड हिंदू फ्रंट जल्द ही सिनेमा हॉल बुक करवाएगा और मुफ्त में अधिक से अधिक लोगों को यह फिल्म दिखाने की व्यवस्था करेगा।

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट का मानना है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्में केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज के सामने सच्चाई रखने का एक प्रयास हैं और इन्हें हर संभव सहायता दी जानी चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी