ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण: 130 मीटर रोड को हाइवे बनाने की तैयारी

 


-राजेश बैरागी-

ग्रेटर नोएडा: शहर की जीवनरेखा मानी जाने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क को हाइवे की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य मार्ग के दोनों ओर साढ़े दस मीटर चौड़े बस वे को विकसित किया जा रहा है जिससे आगामी वर्षों में इस सड़क पर बढ़ने वाले यातायात को तो सुगम बनाया ही जा सकेगा, सड़क के दोनों ओर बस रही हाईराइज सोसायटियों के निवासी बगैर मुख्य मार्ग पर चढ़े सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर नोएडा शहर की बढ़ती आबादी के दृष्टिगत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पेयजल, सीवर की आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ सुगम यातायात के लिए भी तैयारी कर रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी स्वयं रुचि लेकर शहर की भविष्य की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने की योजनाओं को मूर्त रूप देने में जुटे हैं। इसी क्रम में शहर की जीवनरेखा मानी जाने वाली 130 मीटर रोड के दोनों ओर बस वे तैयार किए जा रहे हैं। साढ़े दस मीटर चौड़े बस वे पर केवल ऐसे वाहनों को चलाने की अनुमति होगी जो सार्वजनिक परिवहन की श्रेणी में आते हैं अथवा स्थानीय निवासी ही अपने वाहन से आ जा सकेंगे। इससे नोएडा से जेवर या जेवर से नोएडा दिल्ली जाने वाले लोग मुख्य मार्ग पर बगैर किसी बाधा के फर्राटा भरेंगे।पहले चरण में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक मूर्ति गोलचक्कर से नॉलेज पार्क-5 तक तथा ग्रेटर नोएडा ईस्ट में ओमीक्रोन सेक्टर के साथ लगभग सत्रह किलोमीटर में दोनों ओर बनाए जा रहे साढ़े दस मीटर चौड़े बस वे के निर्माण पर 23 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। शेष दस किलोमीटर बस वे का निर्माण अगले चरण में किया जाएगा। श्री रवि कुमार एन जी ने बताया कि शहर भर की सड़कों की दशा भी साथ साथ सुधारी जा रही है। महाप्रबंधक सिविल ए के सिंह ने बताया कि हल्द्वानी मोड़, सूरजपुर और तिलपता गांव में सड़कों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है और आगामी छह महीने में इन स्थानों पर दादरी नोएडा मुख्य मार्ग पर पानी भरने की समस्या को समाप्त कर दिया जाएगा। वर्क सर्किल -7 के प्रबंधक तथा बस वे निर्माण कार्य को देख रहे प्रभात शंकर ने बताया कि 130 मीटर रोड को हाइवे की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। यह आगामी वर्षों में  न केवल शहर वासियों के आवागमन को सुगम बनाएगा बल्कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जाने वाले लोगों की राह भी आसान होगी. 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी