सेक्टर 122 में श्रीकृष्ण के छठी पर भंडारे एवं भजन कीर्तन
श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
भजन-कीर्तन से कृष्णमय हुआ सेक्टर 122
नोएडा : सेक्टर 122 में आज श्रीकृष्ण के छठी पर भंडारे एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बच्चे, युवा महिलाएं व बुजुर्ग सभी कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए.
आवासीय संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म में बच्चे के जन्म के 6 दिन बाद छठी मनाई जाती है.श्रीकृष्ण ने जन्म के 6 दिन के अंदर पूतना का वध कर दिया था, जिसके बाद मां यशोदा ने कान्हा की छठी मनाई.इसी वजह से हर साल जन्माष्टमी के 6 दिन बाद लड्डू गोपाल जी की छठी का पर्व मनाया जाता है.धार्मिक मान्यता के अनुसार, कृष्ण छठी के दिन यदि माताएं इस कथा को सुनती हैं या पढ़ती हैं, तो इससे उनके संतान का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.साथ ही लंबी उम्र का भी वरदान मिलता है.
.