सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट की नई कार्यकारिणी का गठन, सुभाष अग्रवाल फिर बने अध्यक्ष



नोएडा : जिले में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने वाली संस्था सोसायटी फॉर स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एडवांसमेंट (SSCA) की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है. सेक्टर-31 निठारी के नए बारात घर में बनी SSCA नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में रविवार को सोसायटी के सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें  चुनाव अधिकारी बिपिन बंसल ने चुनाव परिणामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के 9 में से 6 पदों पर केवल एक-एक आवेदन आए थे, इसलिए सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाता है. 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 से 27 तक की अवधि के लिए धर्म पब्लिक स्कूल की वाइस चेयरपर्सन इंद्रा चौधरी को संयोजक चुना गया है. अध्यक्ष पद पर चार्टर्ड अकाउंटेंट सुभाष बंसल को फिर से इलेक्ट किया गया है. वे इससे पहले भी अध्यक्ष पद पर काम कर रहे थे. उनके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर भी एथलीट अशोक सैनी को फिर से चुना गया है. सचिव पद पर देवेंद्र कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर उद्यमी नरेंद्र कुच्छल को इलेक्ट किया गया. सह-सचिव पद पर नृत्य गुरू राजेश्वरी त्यागराजन को चुना गया है. कार्यकारिणी में सदस्यों के 3 पदों पर कोई नामांकन नहीं आया, इसलिए उन्हें जुलाई में होने बैठक में आम सहमति से भरने का फैसला लिया गया.

चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने चुनाव अधिकारी ऑफिसर बिपिन बंसल और रिटायर हो रहे सचिव दिनेश भारद्वाज का माला पहनाकर उनके योगदान के लिए आभार जताया. इसके साथ ही संस्था की संस्थापक सदस्य विमलेश शर्मा  को भी माला पहनाकर संस्था के हित में उनके योगदान की सराहना की गई. 

बैठक में बिपिन बंसल, सुभाष अग्रवाल, डॉक्टर एमएमए बेग, देवेंद्र कुमार, नरेंद्र कुच्छल, डॉक्टर निमेश कुमार, कंचन श्रीवास्तव, दिनेश भारद्वाज, विमलेश शर्मा, संतोष शर्मा, अंकिता और सुषमा मौजूद रहे. 




इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल