सिम्बायोसिस लॉ स्कूल नोएडा में हुआ चिंतनशील, विवेक और स्थिर ऊर्जा उपचार पर कार्यशाला

 


 

नॉएडा: रेकी मास्टर डॉ. नूतन खेर ने सिम्बायोसिस लॉ स्कूल नोएडा में "चिंतनशील विवेक और स्थिर ऊर्जा उपचार" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। 

इस कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न चिंतनशील तकनीकों और यौगिक अभ्यासों के माध्यम से चिंतनशील वकालत के लाभों और स्थिर ऊर्जा उपचार के महत्व को साझा करना था। सेमिनार में योगाचार्य डॉ. प्रदीप ने योग पर भी प्रकाश डाला और उन्होंने योग के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य और ऊर्जा स्तर को सुधारने के तरीके पर विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यशाला में आज की जीवनशैली में युवाओं के मानसिक रोगों के प्रकार पर भी विचार किया गया, जो एक बड़ा सामाजिक मुद्दा है। सिम्बायोसिस लॉ स्कूल  शिक्षकों को इस कार्यशाला में शामिल किया गया क्योंकि अध्यापक ही युवाओं में सकारात्मकता को बढ़ाने के लिए प्रेरित कर सकते है। 

युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के महत्व के प्रति जागरूक करने के सन्दर्भ में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए संस्थान के निदेशक चंद्रशेखर रवेन्दले  सहित सभी शिक्षकों की विशेष उपस्थिति रही। 

  कार्यशाला में मानव जन्म की के मूल उद्देश्यों सहित मानव शरीर में उपस्थित आभामंडल  ऊर्जा के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गयी जिसे जान कर शिक्षक अपने विद्यार्थियों सहित समाज में अपनी सकारात्मकता का प्रचार कर सकें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल