टी-स्टाल पर से प्लास्टिक कप की मुक्ति अभियान*.

 *पर्यावरण सरंक्षण*:



*प्रेरणा स्त्रोत*- श्रीमती शैल माथुर, ट्री संस्था, श्रीमती जयंती अयंगर, एटरनल एनर्जी, श्रीमती मधु मित्तल, जन जागरण संस्था.

* नई दिल्ली : आज दिल्ली के त्यागराजा स्टेडियम के निकट सफदरजंग बस टर्मिनल पर स्थित *प्रताप यादव टी स्टाल के संचालक प्रताप यादव को 150 कांच के ग्लास चाय पिलाने के लिए प्रदान किये* और उनसे आश्वासन लिया कि अब वो *प्लास्टिक का कप इस्तेमाल नहीं करेंगे*... सदा कांच के ग्लास या कुल्हड़ ही प्रयोग करेंगे...

नवरत्न के अध्यक्ष डॉ. अशोक श्रीवास्तव  ने इस पर्यावरण बचाओ अभियान में सहयोग करने के लिए प्रताप यादव का आभार प्रकट किया और *आश्वासन दिया कि अगले तीन महीने तक जितने भी कांच गिलास लगेंगे उनकी आपूर्ति नवरत्न करेगा*...

इस अवसर नवरत्न के ऑनरेरी ट्रस्टी मोहित शर्मा एवं ऋचा बजाज भी उपस्थित रहे...

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि *नवरत्न का यह अभियान धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है... हम चाहते हैँ...की नोएडा दिल्ली से चाय की स्टाल से यह दूषित प्लास्टिक कप समाप्त हो जाएं... और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में हम सफल हो सके.*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

सेक्टर 122 हुआ राममय. दो दिनों से उत्सव का माहौल