हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस सेक्टर 122 में
नोएडा : 75वां गणतंत्र दिवस सेक्टर 122 में 26 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
आज उन महापुरुषों की याद किया गया जिन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलवाने के बाद भी एक सशक्त और समृद्ध गणराज्य बनाने की राह में काम किया.झंडोत्तोलन सेक्टर के भूतपूर्व सैनिक एवं आरडब्लूए के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा के साथ सभी पदाधिकारियों ने किया.झंडोत्तोलन के बाद सेक्टर के बच्चों ने देश भक्ति से ओत प्रोत रंगा रंग प्रोग्राम कर उपस्थित सदस्यों में ऊर्जा भर दीं. लोगों ने जय हिन्द के नारे लगाये. बच्चों को प्रस्तुति के बाद उन्हें पुरस्कृत किया गया.
आवासीय कल्याण संगठन के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि नोएडा के उद्यान विभाग के अधिकारी सेक्टर 122 निवासी के पी सिंह ने उपस्थित लोगों को देश प्रेम के लिये शपथ दिलाया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाओं और बच्चों को उत्साह के साथ भाग लेते देखा गया.
डॉ शर्मा ने बताया कि एचसीएल फाउंडेशन,बिकानों ,चिंग्स द्वारा उपस्थित लोगो को स्नैक्स,प्रसाद एवं सूप दिया गया. इस कड़ाके के ठंड में लोगों ने सूप का आनन्द उठाया. सेक्टर के निवासियों में ऐसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा गया था. इस अवसर पर फार्मेक्स मेडिको द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था. जहाँ कई तरह की मुफ्त जांच की व्यवस्था थी.
कार्यक्रम के संचालन में देवेन्द्र कुमार और ब्रह्मदत शर्मा की भूमिका सराहनीय थी.