*एबीवीपी ने डीयू-जेएनयू में किया ध्वजारोहण, एबीवीपी राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए छात्रों से मांगे सुझाव।*

 



नई दिल्ली

*दिल्ली के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फहराया एबीवीपी का झंडा।*

*शिक्षा संबंधी विषयों पर एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर।*

नई दिल्ली - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी जोरों पर है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता हर दिन अलग - अलग कार्यक्रमों के माध्यम से इस अधिवेशन को भव्यता प्रदान करने का सतत प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज विद्यार्थी परिषद के छात्र कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली के अंबेडकर विश्वविद्यालय, जे.एन.यू. तथा दिल्ली विश्वविद्यालय आदि महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया तथा वहां के छात्रों को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ नगर में 7 से 10 दिसंबर को होने वाले  राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में विस्तार से बताते छात्रों से सहभागी होने का आग्रह किया, ये कार्यक्रम दिल्ली में 100 से अधिक स्थानों पर हुए, जिसमें तीन हजार से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए। अभाविप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के 68 कॉलेजों तथा दिल्ली के जे.एन.यू., अम्बेडकर विश्वविद्यालय में भी ध्वजारोहण किया।

दिल्ली में होने वाले अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन को सार्थक तथा सफल बनाने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहित एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी दिन रात एक कर अधिवेशन की सफलता के लिए लगे हुए हैं। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में आने वाले वर्ष में विद्यार्थी परिषद की साल भर की शिक्षा संबंधी विषयों पर कार्ययोजना की रूप रेखा तय होती है तथा गत वर्ष में विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा होती है जिससे नए विषय तथा नए मुद्दें सामने निकलकर आते हैं। इस वर्ष अभाविप अपने 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है इसलिए यह अमृत महोत्सवी अधिवेशन अधिक महत्वपूर्ण है। इस अधिवेशन में पूरे देश एवं नेपाल से दस हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। 

अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि, अभाविप के 69वें अधिवेशन को सफ़ल बनाने के लिए हम सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं। कल हमने राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया था आज हमने दिल्ली के 68 कॉलेजों तथा दिल्ली के अन्य सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ ध्वजारोहण किया है तथा अभाविप द्वारा 75 वर्षों में शिक्षा एवं समाज में किये गए सकारात्मक कार्यों को याद किया तथा आने वाले दिनों में अधिवेशन पूर्ण होने तक हम पूर्व योजना के तहत ऐसे ही और कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे जिससे छात्रों के बीच इस अधिवेशन को लेकर जागरूकता फैले व एवं छात्र और अधिक उत्साह के साथ इस महायज्ञ के सहभागी बन सकें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन