श्री चित्रगुप्त मंदिर सेक्टर 55 नोएडा में भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन एवं यमद्वितीया पूजन का आयोजन

 नोएडा :



यमद्वितीया पूजन के अवसर पर नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास, कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर तथा श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट द्वारा श्री चित्रगुप्त मंदिर सेक्टर 55 नोएडा में भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन एवं यमद्वितीया पूजन का आयोजन किया गया। यमद्वितीया के अवसर पर कायस्थ परिवार द्वारा श्री चित्रगुप्त भगवान का पूजन का आयोजन प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास से किया जाता है। आयोजन में मुख्य यजमान चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव श्रीमती राजन श्रीवास्तव, रहे।आयोजन में कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर से संरक्षक राजेश श्रीवास्तव, आर एन श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं विक्रम श्रीवास्तव महासचिव कायस्थ सभा गौतम बुद्ध नगर तथा शहर के अनेक संभ्रांत कायस्थ परिवारों ने भाग लिया।
पूजन के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया।राजन श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ परिवार की ओर से श्री चित्रगुप्त पूजन का आयोजन 13 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है। अनेक कायस्थ व गैर कायस्थों को रोजगार के लिए सिलाई मशीन, प्रशिक्षण, गांवों तक कम्प्यूटर शिक्षा के लिए मोबाइल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है।शिक्षा के क्षेत्र में अनेक स्कूलों में बेंच, किताबों,फीस आदि का सहयोग दिया जा चुका है। कायस्थ सभा अध्यक्ष आर एन श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ सभा का उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर के सभी कायस्थ परिवारों को एक जगह एकत्र कर एक शक्तिशाली समाज के रूप में तैयार करना है। प्रयास  यह किया जा रहा है कि शहर की सभी कायस्थ संस्थाएं एक संस्था के साथ आएं और एक शक्तिशाली समूह के रूप में स्वयं को स्थापित करें ताकि समाज के युवक-युवतियों को मार्गदर्शन मिल सके और एक शक्तिशाली समूह का नेतृत्व करने का अवसर मिल सके। यह अपील भी की गई कि सभी लोग शहर के अन्य कायस्थ परिवारों को कायस्थ सभा से जोड़ें और संगठन को सशक्त करने में सहयोग दें।   
आयोजन में विक्रम श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव, अणुरेंद्र श्रीवास्तव, आलोक सिन्हा, जयश्री श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव,रत्नेश कायस्थ, वीरेंद्र श्रीवास्तव, भारत श्रीवास्तव,विवेक वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*"आज़ादी के दीवानों के तराने* ’ समूह नृत्य प्रतियोगिता में थिरकन डांस अकादमी ने जीता सर्वोत्तम पुरस्कार

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन