1500 से अधिक छात्रों ने कैनवास पर बिखेरे इंद्रधनुषी रंग

नोएडा :





नोएडा लोक मंच द्वारा नोएडा प्राधिकरण रोटरी क्लब दिल्ली ओखला सिटी नोएडा हाट  के सहयोग से आज "इंद्रधनुष" नाम से एक भव्य  'चित्रकारी' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नोएडा के अनेक विद्यालयों से लगभग 1500 से अधिक छात्रों ने कैनवास पर अपने इंद्रधनुषी रंग बिखेरे। कार्यक्रम में मुख्य विषय पर्यावरण, मेरा प्रिय वाहन, चंद्रयान, मेरा प्रिय त्यौहार, मेरा प्रिय सुपरहीरो आदि रहे. नोएडा सेक्टर 33, नोएडा हाट में आयोजित इस  प्रतियोगिता में असीम कल्पना और कलात्मक प्रतिभा का नजारा देखा गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने रंगों के माध्यम से नोएडा हाट को सपनों के कैनवास में बदल दिया। निर्णायकों ने   विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए न केवल कलाकृतियों का मूल्यांकन किया, बल्कि इन उभरते कलाकारों को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया।

 इस अविस्मरणीय कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की रचनात्मकता पर  प्रतिक्रिया पूरे हॉल में गूंजती रही। इस अवसर पर राज्य सभा के पूर्व महासचिव एवं वर्तमान में गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ योगेंद्र नारायण, लोक मंच के अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं महासचिव महेश सक्सेना, नोएडा प्राधिकरण के आनंद मोहन, मुकेश शर्मा, आईटीई ग्रुप के निदेशक, और श्रीमती रंजना चिटकारा, नोएडा हाट की मुख्य प्रबंधक मजूत रही।

श्रीमती स्नेह मोहन, श्रीमती वजीदा खान, रूप नारायण बाठम, अनिल सिन्हा, कर्णल करमजीत, आसिफ सर, डॉ. अनुराधा महापात्र, श्रीमती निशु मित्तल, श्रीमती श्वेता सिंह, सौम्य श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा के सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्रीमती सुर्भि श्रीवास्तव, अमित मोहन, आईएएस, क्लब के असिस्टेंट गवर्नर अलोक वार्ष्णेय एवं सुरेश बंसल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल न लाया जाय और निजीकरण का विफल प्रयोग वापस लिया जाय : ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन

ईश्वर के अनंत आनंद को तलाश रही है हमारी आत्मा

ग्रैंड फिनाले में वरिष्ठ वर्ग में पुरषोत्तम बने सर्वोताम गायक और कनिष्ठ वर्ग में कुमारी हीरत सिसोदिया ने सर्वोत्तम गायिका की बाज़ी मारी