सेक्टर 122 में बापू को ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए सामूहिक श्रमदान
नोएडा : सेक्टर 122 में बापू को ‘स्वच्छांजलि’ देने के लिए आज सामूहिक श्रमदान किया गया. स्वच्छता अभियान का आयोजन सेक्टर 122 के आर डब्लू ए , वर्क सर्किल 6 एवं प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामूहिक रूप से किया गया. वर्क सर्किल 6 की ओर से प्रवीण सलोनी तथा अंकुर सिंघल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से विकाश परासर एवं आरडब्लूए की ओर से डॉ उमेश शर्मा अध्यक्ष, श्री देवेंद्र कुमार, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा एवं अमित जायसवाल उपस्थित रहे. ब्रह्माकुमारी संस्थान के बहन एवं भाई भी स्वछता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया.
अध्यक्ष डॉ शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि देवेंद्र कुमार ने उपस्थित सभी सहयोगियों को स्वच्छता का शपथ दिलाया.सेक्टर 122 के गणमान्य सदस्य अजय सिंह, सुनील पिपलानी, अनिल कुमार चौरसिया, आकाश अग्रवाल एवं अन्य कई सदस्यों ने सेक्टर में घूम कर पड़े कूड़े कचरे को चुन कर सफाई अभियान द्वारा जागरूकता पैदा किया. जैसे जैसे कारवाँ बढ़ता गया लोगों ने सफाई में दिलचस्पी दिखाने लगे और कारवाँ बढ़ता गया.
डॉ शर्मा ने बताया कि
सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.